अस्वस्थ रही महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
जौनपुर। संदिग्ध अवस्था में अस्वस्थ रहने पर पति द्वारा भर्ती कराई गई महिला ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल मोर्चरी हाउस में रखवाने के पश्चात कार्यवाही में जुटी हुई है।
सूत्रों द्वारा बताया जाता है लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला निवासी नाजो बानो उम्र लगभग 20 वर्ष पत्नी ताबिश अंसारी लगभग तीन दिन पहले उसे पति ताबिश द्वारा संदिग्ध अवस्था में अस्वस्थ रहने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नाजु बानो ने उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर दम तोड़ दिया। नाजो को भर्ती करवाने के पश्चात पति के गायब रहने के कारण और भर्ती करवाते समय भर्ती रजिस्टर पर गलत थाना क्षेत्र और पति ने जो अपना नंबर मोबाइल नंबर लिखवाया था।पुलिस ने उस नंबर पर बार-बार फोन लगाया लेकिन फोन स्विच ऑफ बताने के कारण। मृतका की सही पहचान के लिए भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए मृतका और उसके पति ताबिश अंसारी के घर का पता लगाने में और क्यों उसका कोई वारिस बनना नहीं चाहता यह भी पता लगाने में कामयाब हो गए और आगे की कार्यवाही करने में जुट गए। बताया गया कि मृतका शहर के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी स्वर्गीय बशीर पुत्र मजीद की पुत्री है। और उसने अपनी मर्जी से शहर के ही मोहल्ला मंडी नसीब खान निवासी ताबिश अंसारी पुत्र स्वर्गीय इफ्तिखार होम्योपैथी बड़कू डॉक्टर से शादी कर लिया था। और उसके साथ अपने पिता के ही घर में रहती थी। कुछ समय सब कुछ ठीक-ठाक रहने के बाद। पति पत्नी में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होने से मायके वाले तंग आ गए। मायके वालों से भी कुछ समय बाद विवाद होने पर मृतिका नाजो वर्तमान पता कोतवाली क्षेत्र के सीपाह मोहल्ले में पति ताबिश के साथ कहीं रहती थी। मृतका की एक उम्र लगभग 8 साल की पुत्री भी है। अब मृतिका का पोस्टमार्टम होने और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस मामले की संपूर्ण जानकारी करने के लिए अभी भी प्रयासरत है।