संदिग्ध हालत में युवक की पानी के गढ्ढे में मिली लाश

Belal Jani
By -

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर कोडरी मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में पानी के गढ्ढे में सायकिल के साथ युवक की  लाश देखकर क्षेत्रीय लोगों में  हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को सूचना देने के पश्चात लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अब इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बीट के पुलिस जवान अपने दायित्व का और क्षेत्र में मुस्तैदी का दावा करने से जरा सा भी पीछे नहीं हटते। लेकिन दिनेश की मौत के स्थान को देखकर यह नहीं लगता है कि वह स्वयं गिर के मरा हो।

उक्त थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी दिनेश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष क्षेत्र के  कोडरी गांव स्थित आरा मशीन पर काम करता था। सोमवार सुबह दिनेश  काम पर साइकिल से गया हुआ था।लेकिन देर रात तक  वह घर वापस नहीं आया तो परिजन को काफी फिक्र हुई और सभी उसे परिचित स्थानों तलाश किए। लेकिन पूरी रात उसका कोई  पता नहीं चला।परिजन किसी तरह रात गुजरने की प्रतीक्षा कर ही रहे थे कि मंगलवार की सुबह किसी राहगीर की नजर सड़क के किनारे   गड्ढे पर पड़ी तो मुंह से उसके चीख निकल पड़ी। दिनेश कुमार साइकिल के साथ मुंह के बल पानी भरे गड्ढे में मृत अवस्था में पड़े थे। राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और  शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गए। घटना के संबंध में जांच करता एस आई राम अवतार ने बताया कि परिजन ने जो तहरीर दी है उसमें यह नहीं लिखा है कि दिनेश मिर्गी रोग से ग्रसित था। बल्कि मौखिक रूप से यह बात बताई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।