हाईटेंशन तार की जद में आए बालक की हुई मौत

Belal Jani
By -



जौनपुर।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव में 32 हजार केवीए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसकी बीती रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

उक्त गांव स्थित कांशीराम आवास के बगल सुशील कुमार दो मंजिला मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। मकान के ठीक बगल से 32 हजार केवीए का विद्युत तार गुजरा है। बताते हैं कि मंगलवार को परिवार के लोग कपड़े धुलकर सुखाने के लिए छत पर फैलाए हुए थे। जिसमें कोई कपड़ा गिरकर खिड़की के ऊपर बने छज्जे में फंस गया। सुशील कुमार का सात वर्षीय पुत्र आद्विक कपड़े को लोहे की पाइप से उठाने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान पाइप विद्युत तार से छू गई।

हादसे में बालक गम्भीर रुप से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए वाराणसी ले गए, जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।