डीसीएम ने बाइक को मारी टक्टर, बुलेट सवार घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर।औड़िहार-चन्दवक मेन रोड मार्ग पर काकटरापाट गांव में मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे के करीव औड़िहार की तरफ से चन्दवक की तरफ एक बुलेट मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे कि चन्दवक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार आईसर (डीसीएम) रजिस्ट्रेशन नंवट UP 65QT 6040 ने जोरदार टक्कर मार दिया। जानकारी के अनुसार राहुल  यादव उम्र 24 वर्ष निवासी तीहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, अशोक कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी सेहमलपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, दीपक सिंह पुत्र स्व. चन्दन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सेहमलपुट थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर किसी काम से चन्दवक की 

तरफ जा रहे थे। कि काकरापाट गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित आईसर (डीसीएस) में बुलेट मोटर साइकिल में ठक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सवार तीनों घायल हो गए। हादसे में राहुल के पैर में गंभीर चोटें आई है तथा अन्य दोनों लोगों को मामूली चोटें आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पतरही पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त मय टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों को सीएचसी पहुंचा कर भर्ती करवाया।डाक्टटों ने राहुल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डीसीएम और वुलेट मोटर साइकिल में टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए डीसीएम चालक पीकप को छोड़कर फरार हो गया।पुलिस आगे कार्रवाई करने में जुटी  हुई है।