पावर बैगन की चपेट में आकर महिला की हुई मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित जौनपुर सिटी एवं बक्सा रेलवे स्टेशन के मध्य टावर वैगन की चपेट में आ जाने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बक्सा थाना क्षेत्र के लखनऊ गांव निवासी मंजू प्रजापति उम्र लगभग 34 वर्ष पत्नी राजेंद्र प्रजापति शनिवार देर शाम गांव के पास से गुजरी धान का बोझा सर पर लिए रेलवे लाइन पार करते समय टावर वैगन जो करंट प्रभावित इलेक्ट्रिक तार इलेक्ट्रिक से संबंधित विभिन्न उपकरणों को चेक करते हुए जा रही थी। उसी की चपेट में आकर मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है की जानकारी होने पर परिजन शव को लेकर घर चले गए थे। लेकिन जानकारी होने पर आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे कार्रवाई करने में जुट गए।