जौनपुर। वाराणसी अयोध्या फैजाबाद सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित जफराबाद रेलवे स्टेशन स्थित क्रॉसिंग गेट का लाक फेल हो जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई। जिसके चलते ट्रेन यात्रियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग 7:13 से 8:13 के मध्य अचानक क्रॉसिंग गेट संख्या 39 यार्ड में गेट लॉक के फेल हो जाने के कारण जोधपुर से वाराणसी को जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन 14854 को जौनपुर जंक्शन पर खड़ी कर दिया गया। इसके अलावा महामना एक्सप्रेस ट्रेन को जौनपुर सिटी से आगे बढ़ी तो कचहरी पूर्व स्टेशन के पास खड़ी कर दिया गया।दिल्ली से गाजीपुर सिटी को जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी को जाफराबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहना पड़ा। जिसके चलते दैनिक यात्रियों के अलावा इन ट्रेनों से विभिन्न स्टेशन तक यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक जाफराबाद ने बताया कि लगभग एक घंटा गेट लाक ठीक कर लिए जाने के पश्चात ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।