जौनपुर। गुरुवार सुबह केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी महाकपूरा गांव स्थित शंकर जी की मंदिर के पास नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में हड़प्पा मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक नवजात के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई। बताया जाता है जैसे ही सुबह में क्षेत्रीय लोगों ने नवजात शव को दिखा। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी और लोग नवजात को मृतक अवस्था में देखकर कलयुगी की मां के प्रति विभिन्न प्रकार की लोग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देखे गए।