जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुतहटी बाजार गल्ला मंडी स्थित लगभग 40 से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़क किनारे पुलिस को मिली।
बताया जाता है कि यह व्यक्ति अक्सर शराब के नशे में इधर-उधर क्षेत्र में दिखाई पड़ता था। काफी समय तक तो लोग समझ ही नहीं पाए की इसकी मौत हो गई है। सूचना पर भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष सिंह सहयोगी जवान हेड कांस्टेबल शमीम अहमद के साथ मौके पर पहुंचे और अचेत पड़े अज्ञात व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अगल-बगल के लोगों से मृतक की पहचान के लिए पूछताछ करने के पश्चात जब किसी ने इसके बारे में पहचान नहीं की तो। नियमानुसार जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में लाश को रखवा दिया गया। पुलिस अभी भी मृतक की पहचान करवाने हेतु जुटी हुई है।