जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के कुशल निर्देशन में थाना बरसठी स्वाट टीम एसओजी और गामा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बनाने एवं तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 300 ग्राम एमडीएमए बनाने वाली सामग्री, 1 किग्रा लोवा पाउडर, 1.5 ग्राम सफेद रैपर अनुमानित मूल्य एक करोड रुपए के अलावा 110000 रुपए नगद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक शिफ्ट डिजायर कार बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभीत तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसके चाचा संदीप तिवारी केमिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने ही उसे एमडीएमए बनाने की तकनीक सिखाई थी। अभीत भी केमिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक किया है। बाकी दो अभियुक्त संतोष तिवारी पुत्र स्वर्गीय लाल जी तिवारी अंकित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी है जो अभीत के सगे भाई है। सभी बरसठी थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी है।