जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी (सारेपुर) गांव में सोमवार शाम पड़ोसियों से हो रहे आपसी विवाद के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होंगी मौत कैसे हुई।
सारेपुर निवासी रामाश्रय निषाद और अश्वनी निषाद,आलोक निषाद पुत्र शरद में किसी मामले को लेकर पूछताछ के दौरान विवाद होने लगा। दोनों पक्ष आपस में झगड़ ही रहे थे कि इसी दौरान गश खाकर 50 वर्षीय रामाश्रय पुत्र तूफानी गिर गए। पुत्र पंकज घर पर नहीं था। आस पास के लोग आनन फानन में परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए, यहां पर उन्हें चिकित्सक ने देखकर मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। अश्विनी व आलोक दोनों भाइयों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि झगड़े के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है।पीएम रिपोर्ट आने बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा