सड़क हादसे में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। गति दिनों सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक पड़ोसी जनपद आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी दसई राम उम्र लगभग 63 वर्ष पुत्र मसौरी की गत दिनों गांव के पास ही सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।परिजन उनका उपचार वाराणसी में किसी अस्पताल में करवा रहे थे। इसी दौरान हालत में सुधार न होता देख जौनपुर के लिए चले जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें देखकर अमृत घोषित कर दिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई करने में जुटी हुई है।