गोमटी के ऊपरी भाग को तोड़कर चोरों ने नकदी व सामान उड़ाया

Belal Jani
By -


जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित नया चौराहा के पास रविवार की रात चोरों ने एक चाय-पान की गोमटी को निशाना बनाया।

जानकारी के अनुसार, टंडवा निवासी रामासरे यादव की थानागद्दी बाजार में करीब तीस वर्षों से चाय-पान की गोमटी रखीं हुई है। रोज की तरह रविवार की शाम दुकान बंद कर वे घर चले गए। सोमवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गोमटी के ऊपरी भाग को तोड़ा गया है और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त है।

पीड़ित के अनुसार, चोर करीब 700 रुपये नकद और करीब तीन हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।