जहेज़ के लिए विवाहिता की बेरहमी से पिटाई का,आरोप

Belal Jani
By -


जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुरतपुर झमका गांव में जहेज को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला वाराणसी के सिंधौरा थाना क्षेत्र के बरईपुर निवासी अवनीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बहन रोली की शादी 2 जून 2021 को जिला जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के सुरतपुर झमका गांव निवासी गुलाब वर्मा के बेटे सुभाष वर्मा से हुई थी।
पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि विवाह में दान, जहेज के रूप में एक लाख रुपये समेत जेवरात, बर्तन, कपड़ा आदि दिये गए। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन रोली की सास कंचन वर्मा, जेठानी बबीता वर्मा, जेठ सुरेश वर्मा व उसके पुत्र किशन वर्मा दहेज में बुलेट बाईक की मांग को लेकर रोली को लगातार प्रताड़ित करते रहे। जब वह विरोध करती तो उसका खाना. पानी बंद कर दिए और आए दिन मारपीट की जाती। परिजनों का आरोप है कि 16 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12 बजे दहेज को लेकर रोली के ससुराल में फिर विवाद हुआ तो सास, जेठानी, जेठ और किशन ने मिलकर रोली की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे रोली के सिर और नाक की हड्डी टूट गई और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। महिला के साथ इस घटित घटना की जानकारी जब उसके मायके पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने वहां पहुंचकर घायल रोली को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।