ट्रेनों में चोरी एवं गुम हुए 75 मुबाइल को बरामद कर,मुबाइल धारकों को 50 सौंपा गया

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के आदेशानुसार आगामी धनतेरस, दीपावली व डाला छठ पर्व के त्योहार के दृष्टिगत चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम की मदद से रेल गाड़ियों में यात्रा कर रहे यात्रियों की मोबाइल जो गुम/चोरी हो गयी थी जिनके द्वारा विभिन्न तिथियों में थाना जीआरपी जौनपुर में गुमशुदगी/एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, उनकी मोबाइल को बरामद कर आये हुये लगभग 50 यात्रीगण/मोबाइलधारक जो विभिन्न जनपद/प्रान्त से है उनको मोबाइल सौंपा गया।अपनी-अपनी मोबाइल पाकर यात्रीगण मोबाइल धारक काफी प्रसन्न हुए और जीआरपी टीम की भूरि-भूरि प्रशन्सा करते हुये अपनी खुशी को जाहिर कर धन्यवाद प्रकट किये। 
मोबाइल बरामदगी की कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपये बताई गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद किए गए 75 मोबाइलो में से थाने पहुंचे 50 लोगों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया।बचे 25 मोबाइलो को मोबाइल धारकों को थाने पहुंचने पर उनको दिया जाएगा। इसके अलावा शेष बचे गुमशुदा चोरी की मोबाइल को जल्द से जल्द बरामद करते हुये सम्बन्धित को सुपुर्द किये जायेगे। बरामदगी टीमः- 1.थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़,2. उ0नि0 बृजेश कुमार, प्रभारी क्यूआरटी टीम,नि0 राधा मोहन द्विवेदी, प्रभारी सर्विलांस मेल- जीआरपी अनु० प्रयागराज 4- हे0का0 प्रदीप कुमार, क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी जौनपुर।