डांस करने के बाद गले में फांसी का फंदा डालकर, युवक ने दी जान

Belal Jani
By -

मित्रों से कहा कि अब दोबारा मुलाकात नहीं होगी 

जौनपुर।मछली शहर नगर के बरबसपुर मोहल्ला निवासी एक छात्र ने अपने घर के दूसरे मंजिल पर स्थित बरामदे में लगे गाटर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।
बताया गया कि उक्त मोहल्ला निवासी अमन मौर्य 22 वर्ष पुत्र अजय मौर्या प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शनिवार को परिवार के एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज से घर आया था । पवारा थाना क्षेत्र के खडांरी गांव में गई बारात में लोगों ने बताया कि उसने खूब डांस किया और बीच-बीच में अपने दोस्तों से  कहता रहा कि अब शायद दोबारा मुलाकात नहीं होगी। वह रात 12:00 बजे विवाह कार्यक्रम से वापस घर लौटा और ऊपर सोने जाने की बात कह कर चला गया ।सुबह उसके घर के सामने स्थित पड़ोसी परिवार के कुछ लोगों ने अपनी छत से उसका शव साड़ी से लटकते हुए देखा ।तब उन लोगों ने आकर अनुज के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी ।सभी भाग कर ऊपर पहुंचे तो देखा कि अनुज गाटर के सहारे साड़ी का गले में फंदा बनाकर गर्दन से लटका हुआ था ।परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया ।और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि मृतक अनुज ने बख्शी  पॉलिटेक्निक कॉलेज मुजार से पॉलिटेक्निक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और इसके बाद अपने बुआ के घर प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था ।वह दो भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा था।