ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौत, युवती जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अनापुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक  सवार युवती की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र के जननौर गांव निवासी फिरोज अहमद 23 वर्ष पुत्र हानिफ के साथ फरहीन 20 वर्ष पुत्री शेर अली उर्फ करिया निवासी जंघई बुधवार दिन के लगभग 4:00 बजे  बाइक से शहर जौनपुर की तरफ आ रहे थे कि उसी समय अनापुर में ट्रक की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने किशोरी फरहीन को देखकर मृत्यु घोषित कर दिया। और घायल किशोर फिरोज अहमद को वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों शहर जौनपुर सामान खरीदने के लिए आ रहे थे।