वाहनों की भिड़ंत में घायल हुए एक की मौत, दूसरा मौत और जिंदगी के बीच लड़ रहा जंग

Belal Jani
By -

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर रायपुर उकनी गांव के निकट मंगलवार रात के करीब 9 बजे बाइक और आर्टिका कार के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आस-पास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

 सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, पवारा थाना क्षेत्र के दाखिनिया गांव निवासी 23 वर्षीय प्रदीप तिवारी और उनके पड़ोसी 32 वर्षीय ओम प्रकाश तिवारी बाइक से सुजानगंज मार्ग से घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक राघव महाविद्यालय के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार से जोरदार भिड़ंत हो गई।
सूचना मिलने के बाद सतहरिया चौकी इंचार्ज गंगा सागर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की
मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां प्रदीप तिवारी की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वहीं, ओम प्रकाश तिवारी का इलाज जारी है। मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। प्रदीप तिवारी की मौत से परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बाइक और आर्टिका दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।