दूसरी शादी करने पर पति पर दर्ज हुआ मुकदमा

Belal Jani
By -

 जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव की एक विवाहिता ने अपने पति पर मारने-पीटने व दूसरी शादी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। बताते चलें कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गढ़ा बाघराय निवासी श्रृंखला शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी शादी 7 मई 2015 को बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव निवासी अतुल शुक्ला के साथ हुई। विदाई के बाद से ही पति और उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। 

श्रृंखला के पति वर्ष 2018 में प्राइमरी अध्यापक पद पर नियुक्ति हुए इसके बाद से वह अपने घर वालों के साथ उसे दहेज को लेकर और प्रताड़ना शुरू कर दिया। फिर सुलह समझौता के बाद 10 अगस्त 2024 को मुझे एवं मेरी पुत्री को मेरे मायके से विदा कराकर अपने घर ले गये लेकिन मुझे घर से अलग भूसे के दलान में रखे थे। 15 अगस्त 2024 को मुझसे यह कह कर गये कि सोनभद्र जा रहे हैं दो दिन में आ जायेंगे फिर 18 अगस्त 2024 की शाम वह अतुल के पास फोन की तो एक महिला ने फोन उठाई और बोली कि मेरा नाम रोमा मैं अतुल की पत्नी बोल रही हूं।


मेरा व अतुल का विवाह उनकी मां-भाइयों एवं नातेदारों की उपस्थिति में फरवरी 2023 में हुआ है। फिर 30 अगस्त को लखनऊ से वापस आने पर अतुल ने कहा कि मैंने दूसरा विवाह रोमा से कर लिया हूं अब तुमसे मेरा कोई वास्ता नहीं है और वह मारपीट कर हमारा समस्त जेवरात व कपड़ा लेकर घर से निकाल दिये। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बदलापुर कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिए। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने सम्बधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।