जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर मंगलवार की रात को मनबढ़ युवकों ने डीजे चालक तथा ऑपरेटर को मार पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
सरायख्वाजा क्षेत्र के हमजापुर गांव निवासी विपिन चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान की शादी थी।बारात जलालपुर क्षेत्र के मलाथे असबरनपुर गांव में बृजभान चौहान के घर गयी थी।बारात में डीजे चालक तथा ऑपरेटर से बारात में आये विपिन चौहान के रिश्तेदार एक युवक से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी थी।द्वारचार लगने के बाद खाना पीना खाकर बाराती वापस जाने लगे।उसी में डीजे भी वापस जा रहा था।जफराबाद बाईपास पर ऊक्त रिश्तेदार युवक तथा सात आठ की संख्या में मनबढ़ युवक कार तथा बुलेट बाइक से पहुंच कर डीजे चालक से वाहन रुकवा लिया।उसके बाद उन लोगों ने चालक समरबहादुर यादव पुत्र अमलदार यादव निवासी करंजाकला, तथा ऑपरेटर यश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी भकुरा को लोहे की रॉड आदि से हमला कर दिया।हमले में दोनो का सिर फट गया।दोनो लहूलुहान होकर गिर पड़े।आरोपी घटना के बाद भाग निकले।किसी ने पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की तहरीर अभी पीड़ित द्वारा नही मिली है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।