जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार दोपहर आटो और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर के दौरान 27 वर्षीय बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर भर्ती करवाया और जांच पड़ताल शुरु कर दिया।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहत गांव निवासी नदीम खान उम्र लगभग 27 वर्ष दवाई बेचने का कारोबार करते है। रोज की तरह मंगलवार को वह जब लुंबिनी दुद्धि मार्ग से होते हुए जौनपुर शहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान लपरी गांव के समीप पहुंचे थे तभी तेज गति से आ रहे आटो से आमने-सामने टकरा गये। नतीजतन वह सड़क के बीचो बीच गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दिया।.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दुर्घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।