एडीआरएम ने जौनपुर जंक्शन का औचक किया निरीक्षण

Belal Jani
By -

जौनपुर। एडीआरएम लालजी चौधरी ने टीम के साथ जौनपुर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां उनको मिली संबंधित कर्मचारियों को लगाई फटकार।
छपरा से चलकर सूरत को जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से जौनपुर जंक्शन पर लगभग 12:00 बजे पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भोजनालय का निरीक्षण करने के साथ आरक्षण केंद्र यात्री प्रतीक्षालय पूछताछ केंद्र प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करने के साथ ही स्टेशन के हो रहे विस्तार के कार्य को देखें। साइकिल स्टैंड न चलने को लेकर संबंधित कर्मचारियों से जानकारी लिए इसके अलावा स्टेशन पर विभिन्न समस्याओं से रूबरू होने के साथ ही सुचारू करने के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को सचेत किया। अचानक ट्रेनों का प्लेटफार्म नंबर बदलने से हो रही यात्रियों को कठिनाई को लेकर जांच करवाने की बात कही है। तत्पश्चात पांच नंबर प्लेटफार्म पहुंचकर पावर केबिन का निरीक्षण करने के साथ ही चालक एवं गार्ड के रहने वाले स्थान रनिंग रूम जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। लगभग डेढ़ घंटा स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात बाई कार प्रस्थान कर गए। एडीआरएम टीम में एसएन डीइइ संचिन सिंह, एडस्ट प्रीतम सिंह, अशोक पासवान मनीष दवान, प्रवीण सिंह पीएस एडीएम, यातायात निरीक्षक नवीन कुमार राय, स्टेशन अधीक्षक डीपी सिंह, के अलावा आरपीफ एस आई कैलाश कुमार, जीआरपी के जवान समेत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।