जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन पुर गांव मे मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी कृपा शंकर यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मुन्नी लाल यादव की पड़ोस के एक व्यक्ति से रात्रि लगभग 9:00 बजे कुछ कहा सुनी हो गई। पड़ोसी व्यक्ति ने बाहरी कुछ व्यक्तियों को बुलवाकर उन पर हमला कर दिया। हमले में परिवार के कुछ लोगों को भी चोट आई है। इसी बीच बाहर से आए व्यक्तियों में से एक ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। फायरिंग की घटना में कृपा शंकर के कमर के पास गोली लग गई। जैसे ही यह घटना घटी पूरे गांव में भगदड़ मच गई। भगदड़ के साथ अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गए। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए उसे रेफर कर दिया है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर रही है।