हादसे में अज्ञात बृद्ध की मौत, पुलिस ने लाश को लिया कब्जे में

Belal Jani
By -

जौनपुर।सिकरारा थाना के आनापुर गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नियमानुसार लाश को जिला अस्पताल के मर्चरी घर में रखवा दिया और मृतक की पहचान करवाने हेतु जुट गई ।