दुकानदार ने ग्राहक के ऊपर फेंका खौलता तेल

Belal Jani
By -

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव में पकौड़ी खाने गये युवक पर दुकानदार ने गरम तेल फेंक दिया तथा विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार बुढ़ूपुर गांव निवासी हेमन्त पुत्र मुन्ना ‍लाल गांव में स्थित चाय की दुकान पर पकौड़ी खाने गया था। युवक का आरोप है कि पकौड़ी मागने पर दुकानदार सन्दीप व दीपक पुत्र मुन्नी लाल ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके ऊपर गरम तेल फेंक दिया। जिसका विरोध करने पर दोनों भाई मिलकर उसकी पिटाई कर दिए। मामले में पीड़ित द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष रीतेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।