संदिग्ध अवस्था मे यात्री की ट्रेन में हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर।देहरादून से बनारस जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन मे एक अज्ञात यात्री की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार उसे जिला अस्पताल मोर्चरी घर में रखवा दिया। और मृतक की पहचान करवाने हेतु जुट गई।

 सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद से ट्रेन नंबर 15120 देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन मे एक यात्री जनरल बोगी मे सवार हुआ और उसे जंघई स्टेशन उतरना था। ट्रेन के जंघई स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्रियों ने यात्री के बोगी में अचेत अवस्था में पड़े रहने की  सूचना ट्रेन के गार्ड को दी गार्ड ने तुरंत सूचना कन्ट्रोल रूम को दी कन्ट्रोल रूम की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ जीआरपी को जानकारी दिया। ट्रेन के जंघई स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने उसे  ट्रेन से उतार लिया और  एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर ले गये जहा चिकित्सक ने देखकर उसे मृत्य घोषित कर दिया।