जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र कस्बे के महतवाना मोहल्ला ( सिन्हा रोड) निवासी मोहन जायसवाल की पत्नी गायत्री जायसवाल एकादशी के मौके पर सामान खरीदने शाम को बाजार गई हुई थी। वापस लौटते समय घर से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ने उन्हें पहले बातों में उलझाया फिर एक जगह सुनसान देखकर उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उनके गले में पड़ी सोने की चेन और हांथ में लिया पर्स छीन कर भागने लगा। उसी गली में छत पर खड़ी एक लड़की ने यह दृश्य देखा और चिल्लाना शुरू किया इसके बाद काफी लोग उसको दौड़ा लिए और थोड़ी दूर जाकर वह पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उचक्के को पकड़ कर अपने साथ ले गई है।
उचक्के ने महिला को गिराकर गले से छीनी सोने की चेन हांथ से पर्स
By -
November 12, 2024