लगातार हौसला बुलंद पशु तस्कर भैंस को पीकप पर लादकर उठा ले जा रहे हैं, पुलिस गहरी नींद में सो रही है

Belal Jani
By -

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव से बुधवार रात पिकअप सवार पशु तस्कर 3 भैंस चुराकर लाद ले गये। बताते हैं कि 

उक्त गांव निवासी वंशराज गौतम का आवास भटहर से बंधवा बाजार जाने वाली सड़क पर है। दरवाजे के पास उनकी भैंस बंधी थी। बीती रात पिकअप सवार पशु तस्कर साधन सहकारी समिति के पास पिकअप गाड़ी खड़ी करके उनकी 3 भैंस उठा ले गये। रात में भैस न दिखने पर उन्होंने खोजना शुरू किया तो पिकअप के चक्के का निशान मिलने पर उनका शक गहरा गया। पशुपालक ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर डायल 112 पुलिस तथा सुबह मीरगंज थाने की पुलिस पहुंच जांच में जुट गई। इसके पहले भी पिकअप सवार पशु तस्कर देवापुर के रघुराज प्रजापति की भैंस उठा रहे थे। जग जाने पर छोड़कर भाग गये। कुछ माह पहले भी अगहुआ गांव के दद्दू महाजन की भैंस उठाने का प्रयास किया तो जगने पर छोड़कर भाग गये थे पशु तस्कर।इतनी हुई घटना के बाद भी पुलिस नींद से नहीं जागी है जिससे पिकअप सवार पशुतस्कर क्षेत्र में लगातार चोरी करने के घात में लगे रहते है। लगातार हो रही घटना को लेकर क्षेत्र के पशुपालकों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखा जा रहा है। पशु मालिक बंशराज का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी। सुबह पुलिस आयी  सीसीटीवी फुटेज खंगाला पर सफलता नहीं मिली। चोरी गई भैंसों की कीमत लगभग 2.5 लाख से ज्यादा बताया गया है।