खेतासराय में शेर आने की उड़ाई गई अफ़वाह

Belal Jani
By -

यूज़रों ने वायरल वीडियो को यहाँ का बताकर फैलाया दहशत 

जौनपुर।खेतासराय नगर के समीप मनेछा पेट्रोल टँकी पर सोशल साइट्स प्लेटफार्म पर यूज़रों ने गुरुवार की देर शाम शेर आने की अफवाह फ़ैलाई जिससे इलाके में दहशत फैल गई । हालांकि पुलिस ने इसकी तहक़ीक़ात कराई तो वायरल ख़बर फ़र्जी निकली । शेर को यहाँ न आने की सूचना पर लोगों ने राहत की सांस ली । 
दरअस्ल गुरुवार की देर शाम क़रीब साढ़े ग्यारह बजे उक्त गांव के नायरा पेट्रोल टँकी पर शेर को विचरण करने का वीडियो प्रसारित होने लगा । देखते ही देखते यूज़रों ने उस वीडियो को जमकर शेयर किया जाने लगा । जिससे  इलाके में हड़कंप मच गया । स्थानीय पुलिस ने जाँच कराया तो ये वीडियो गुजरात का निकला जो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है । 

नायरा टँकी के इंचार्ज फ़िरोज अहमद खान ने बताया कि इस सूचना को सुनकर मैं खुद हैरान हूँ ।   

सोशल प्लेटफार्म पर शेर आने की फ़र्जी ख़बर प्रसारित की गई है । जाँच कर कार्यवाही की जाएगी ।