हाई टेंशन तार की चपेट में आकर दो युवक झुलसे

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थान पर दो लोग हाई टेंशन तार के शरीर में स्पर्श हो जाने से झुलस गए दोनों का उपचार इलाज अस्पताल में चल रहा है।
गुरुवार देर शाम चंदवक थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी निखिल पाल उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र दिनेश पाल शहर में किराए का मकान लेकर रहते हैं। गुरुवार देर शाम संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर से गुजरे 11000 वोल्ट प्रवाहित तार की चपेट में असावधानी वश आ गए जिससे उनका दायां हांथ और कुछ पीठ का हिस्सा झुलस गया तुरंत साथ में रहने वाले  लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया। दूसरी तरफ गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र  निवासी सौरभ उम्र लगभग 45 वर्ष  पुत्र मूलचंद शुक्रवार दोपहर गांव के पास से ही गुजरे हाई टेंशन तार को काफी नीचे रहने के कारण पकड़ लिया जिससे वह गंभीर रूप से गुजर गया परिजन उसे किसी तरह करंट की चपेट से बचने के बाद जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती करवाए। सौरभ के बारे में बताया गया कि अभी 2 दिन पूर्व नशे की हालत में चूहा मार दवा का सेवन कर लिया और जब हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाए थे।