ट्रेन से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस देखने आ रहा युवक गिर कर घायल

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस देखने आ रहा युवक जौनपुर जंक्शन और औडी़हार रेलवे स्टेशन के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला निवासी अदनान 17 वर्ष पुत्र मोहम्मद जाकिर हुसैन सोमवार शाम अपने आधा दर्जन साथियों के साथ जौनपुर औड़िहार रेलवे स्टेशन के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर जौनपुर ईद मिलादुन्नबी जुलूस व जलसे को देखने के लिए आ रहा था। इसी दौरान गंगौली रेलवे स्टेशन और मुफ्तीगंज के मध्य गेट पर खड़ा रहने कारण अचानक हांथ छूटने से ट्रेन से गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि साथ आने वाले लोगों ने ट्रेन को रोकने के लिए बोगी में लगी जंजीर को खींचा लेकिन ट्रेन उसके बाद भी नहीं रुकी।  जब ट्रेन मुफ्तीगंज में रुकी तो  उसके साथ रहे युवक दौड़कर गिरे हुए  स्थान पर पहुंचे और उसे ऑटो रिक्शा से लेकर सीएससी पहुंचे यहां पर चिकित्सक ने उसका उपचार प्राथमिक करने के बाद हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया