जौनपुर। जन सेवा केंद्र से पैसा निकाल कर सड़क पार करते समय तेज गति से बाइक लेकर जा रहे युवक ने बृद्ध महिला की जान ले लिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल समेत युवक को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी बुढ़ाना देवी उम्र लगभग 80 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम मूरत गुरुवार गांव के पास ही जन सेवा केंद्र से पैसा निकाल कर सड़क पार कर रही थी।इसी दौरान तेज गति से बाइक लेकर आ रहे युवक ने टक्कर मार दी नतीजतन वह गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों ने आनन फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने देखने के बाद में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोटर साइकिल समेत चालक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गए