जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में रविवार की शाम लगभग आठ बजे मिठाई की दुकान में छोला बनाते समय गैस रिसाव होने लगा जिससे सिलेंडर में आग लग गई।सिलेंडर में आग लगते ही भगदड़ मच गई।
बिदित हो कि भगेलू साव पुत्र मदन जायसवाल थानागद्दी बाजार में मिठाई की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं रविवार की देर शाम छोला बनाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा।रिसाव होने से चूल्हे में आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग सिलेंडर में लगकर विकराल रूप धारण कर ली।दुकान में आग लगते देख दुकानदार समेत राहगीरों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया मगर काबू पाने में असफल रहे सिलेंडर में गैस खत्म होते ही आग बुझ गई।गनीमत ये रहा कि आग लगने से सिलेंडर फटा नही अगर सिलेंडर फटा होता तो बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता था।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।