न्यायालय के आदेश पर असलहा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले, अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

Belal Jani
By -

वाह रे पुलिस लूट की घटना को न दर्ज करना पड़े उसके लिए सारे जतन कर लिए, लेकिन थोड़ी सी समझदारी का प्रयोग करते हुए पीड़ित को संतुष्ट करने के साथ ही लुटेरों की खोजबीन में जुट जाती तो हो सकता था लुटेरे अब तक पुलिस हिरासत  में होते 

जौनपुर।पंवारा थाना क्षेत्र में कट्टे की नोक पर नकदी समेत लाखों के जेवरात लूटने वाले लूटेरों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। हालांकि पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने हेतु पीड़ित पंवारा थाने का काफी चक्कर काटता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर पीड़ित थक हार कर न्यायालय की शरण में पहुंचा तब जाकर  न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर हुई लूट का मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी ग्रामीणों में पुलिस की किरकिरी होने के साथ काफी चर्चा हो रही है।

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पंवारा थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी सुरेंद्र मिश्रा के घर बीते 28 जुलाई की रात लगभग 10 बजे मुंह पर कपड़ा बांध कर घर में घुसे लूटेरों ने असलहे की नोक पर 20 हजार नकदी समेत पत्नी एवं बहू के लाखों रुपए के जेवरात लूट ले गए। आरोप है कि पीड़ित ने लिखित तहरीर  थाने पर पहुंच कर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को पंजीकृत डाक से घटना की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की गई। इसके बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय एसीजेएम प्रथम की शरण में जाकर वाद प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई तब जाकर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने थानाध्यक्ष पंवारा को मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। तब घटना के लगभग दो महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर किया है।पीड़ित सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बीते 28 जुलाई को उसका भाई मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिलोई गांव निवासी लाल बिहारी मिश्र के घर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए गया था।घर में पत्नी एवं बहू थी रात्रि लगभग 10 बजे कपड़े से मुंह ढंक कर आये लूटेरों ने पत्नी एवं बहू को कट्टा सटाकर घर में रखा 20 हजार नकदी एवं पत्नी तथा बहू के जेवरात समेटने लगे जिसका विरोध करने पर लुटेरों द्वारा पिटाई भी की गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । न्यायालय की शरण जब ली गई और सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।इस बाबत थानाध्यक्ष  प्रियंका सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर शनिवार को अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।