उपचार के दौरान डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से बालिका की गई जान

Belal Jani
By -

परिजन ने आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया,हॉस्पिटल बंद कर फरार हुआ डाक्टर

जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली नगर स्थित एक निजी अस्पताल में  बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। लेकिन परिजनों ने डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जब हंगामा करना शुरू किया तो मौका देखकर डॉक्टर फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।

सूत्रों के मुताबिक पवारा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा दोदक निवासी रागिनी 11वर्ष पुत्री संतोष गुप्ता चार दिन पहले बुखार से पीड़ित थी परिजनों ने नगर के मीरपुर तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि मेरी बेटी स्वस्थ्य हो गई थी आज उसे  डिस्चार्ज करने वाले थे, किन्तु शाम को परिजनों के मना करने के बावजूद  उसे एक इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके रिएक्शन से अचानक बालिका की हालत गंभीर हो गई तो डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बालिका की मौत हो गई। वापस लौट रहे थे हॉस्पिटल तो सूचना पाकर पुलिस हास्पिटल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह का कहना हैं कि मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। गुरुवार को परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा कायम कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।