महा रेल प्रबंधक ने जौनपुर जंक्शन का औचक किया निरीक्षक

Belal Jani
By -

जौनपुर। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली शोभन चौधरी ने टीम के साथ अमृत योजना के तहत चल रहे जौनपुर जंक्शन के विस्तार के कार्य का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधा और साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर किया। 

 महाप्रबंधक स्पेशल सैलून से रविवार दोपहर जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचकर मुख्य द्वार से बाहर निकल कर यात्रियों को किस तरह की सुविधा उपलब्ध हो रही हैं। इसके चलते  सीधे जनरल यात्री प्रतीक्षालय पहुंचे  प्रतीक्षालय में हर तरफ गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की।  शौचालय के बगल भी गंदगी उन्हें नजर आई तो  संबंधित को फटकार लगाया और शौचालय के बगल कुछ जर्जर स्थान को बनाने के लिए कहा। इसके बाद सीधे स्टेशन पर बन रहे अमृत योजना के तहत नए स्टेशन भवन निर्माण  कि समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ संपूर्ण करने की बात कही। साथ ही ओवर ब्रिज के हो रहे कार्य को देखने के बाद भोजनालय और साइकिल स्टैंड न चलने के बारे में जानकारी किए। बता दे महा रेल प्रबंधक के अचानक जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन के रुकते ही कर्मचारियों में हलचल जैसा माहौल उत्पन्न हो गया क्योंकि यहां रुकने की  कोई सूचना कर्मचारियों को नहीं थी। इससे पहले शाहगंज का भी महा रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया। महा रेल प्रबंधक टीम के साथ मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा, सीनियर डीसीएम रजनीश कुमार श्रीवास्तव, सीएमआई वाराणसी सुबोध कुमार, यातायात निरीक्षक नवीन कुमार राय, स्टेशन अधीक्षक उदय कुमार सिंह के अलावा निरीक्षण के दौरान आरपीएफ जीआरपी के जवान मौजूद रहे