बाइक से धक्का लगने से महिला की गई जान

Belal Jani
By -

जौनपुर। सराय ख्वाजा  थाना क्षेत्र के मखमेलपुर गांव के समीप जौनपुर—शाहगंज रोड पर गुरुवार शाम 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई।
परिजनों ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मखमेलपुर गांव निवासी रामपत्ती देवी 60 वर्ष पत्नी रामदुलार अपनी किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रही थी। बृहस्पतिवार शाम करीब 3 बजे वह सवारी गाड़ी के इंतजार में जौनपुर शाहगंज रोड पर खड़ी थी। इसी दौरान जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी जब तक लोग कुछ समझ पाते मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया।