जौनपुर। मंगलवार सुबह से लगातार थम थम के हो रही बारिश के चलते जमीन नम हो गई है विद्युत विभागीय ठेकेदार द्वारा लगाए गए विद्युत बॉक्स से जमीन में उतरे करंट वाले स्थान से जाते समय दो बेजुबान करंट की चपेट में आकर तड़प तड़प कर उसी स्थान पर दम तोड़ दिए। घटनास्थल शहर के सिपाह मोहल्ला फीडर के निकट गली का बताया जा रहा है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन विद्युत विभाग है कि इस जटिल समस्या की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है यह स्थानीय लोगों का कहना है। इस संबंध में एसडीओ रोशन जमीन ने बताया कि मेरे संज्ञान में एक जानवर के मरने की जानकारी है हालांकि मैं अभी शहर में नहीं।
जमीन में उतरे करंट की चपेट में आकर छुट्टा पशुओं की गई जान
By -
September 17, 2024