ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत पर,सीमा विवाद में घंटो उलझी रही जीआरपी और सिविल पुलिस

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना सिंगरामऊ स्थानीय हरपालगंज रेलवे स्टेशन कैंपस के पास शिवपुर उतरतिया मेमो ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर आकाश जायसवाल ने  सूचना स्थानीय और जीआरपी पुलिस को दी। घटना सुबह 6बजकर 37 मिनट की बताई जा रही है। शव का पंचनामा और पोस्टपार्टम करने के लिए जीआरपी और सिविल पुलिस घंटो सीमा विवाद में उलझी रही। मृतक युवक की पहचान भी नहीं हो सकी। सूचना भेजे जाने तक शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा ।

यह घटना ने भले ही मानवता को शर्मसार  कर दिया हो लेकिन पुलिस है कि सीमा विवाद का खेल खेलने से बाज़ नहीं रही। जीआरपी और स्थानीय पुलिस एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालती रहने में घंटा गुजार दिया, जबकि घायल युवक की दर्दनाक मौत रेलवे ट्रैक पर ही हो गई।  आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन के गेट पर बैठा होगा अचानक नींद आने कारण युवक चलती ट्रेन से गिर गया हो।