जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नखास निवासी संजय श्रीवास्तव का पुत्र सर्वेश 23 वर्ष दिल्ली से घर के लिए चला था। अचानक वह प्रयागराज में रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान रहकर। सर्वेश के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके जांच में जुट गई।
बता दे सर्वेश 21 सितम्बर को सुबह 9 बजे दिल्ली से जौनपुर के लिए चला था। वह बस द्वारा प्रयागराज पहुंचा उसके बाद उसका पता नहीं चला। जबकि उसके मोबाइल फोन का आखिरी लोकेशन मुट्ठीगंज क्षेत्र में था। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर उसकी लाश संगम नदी में उतराई हुई मिली। पुलिस वालों ने पहचान करने के लिए परिवार वालों को बुलाया तो वह संजय श्रीवास्तव का पुत्र सर्वेश ही निकला। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । वहीं इस खबर से मोहल्ले के लोगों से शोक की लहर दौड़ गई।