जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल करते हुए एक उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। नगर की महत्वपूर्ण पुलिस चौंकी सराय पोखता के चौकी प्रभारी रहे फूलचंद पांडेय को 25 दिन के अंदर यहां से हटाकर चौकी प्रभारी कारागार बना दिया उनके स्थान पर गोविंद मौर्य को थाना तेजी बाजार से चौकी प्रभारी सराय पोखता बनाया गया है। इसी क्रम में कस्बा सुरेरी चौकी प्रभारी संतोष कुमार को थाना सुरेरी पर नियुक्त किया गया है। वहीं थाना सुरेरी पर तैनात रहे राकेश कुमार राय को चौकी प्रभारी धनिया मऊ थाना बक्सा भेजा गया है। बक्सा थाने पर तैनात रहे राहुल रंजन को चौकी प्रभारी तेजी बाजार बनाया गया है। मुंगराबादशाहपुर थाने पर तैनात रहें राम केवल यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया।
गोविंद मौर्य को सौंपी गई सराय पोखता पुलिस चौकी
By -
September 18, 2024