जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा बाजार में ज्वेलर्स एवं किराने की दुकान में सेंधमारी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने घेरा। ललकारने पर चोरों ने फायरिंग कर दी लेकिन साहसी ग्रामीणों ने घेर कर चार चोरों को पकड़ लिया जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों को बाइक समेत सौंप दिया और तहरीर देकर मामला दर्ज कराया।
बता दें कि आनापुर चकवा बाजार में महेंद्र बिंद की किराना स्टोर की दुकान है। किराना की दुकान से सटी हुई शिवकुमार ज्वेलर्स की दुकान है, जिसमें रात को एक बजे खटर-पटर की आवाज सुनाई दी जिसके बाद छत पर सो रहे महेंद्र बिंद की आंख खुल गई। वह छत से नीचे आए और लोगों को इकट्ठा किया जब चोरों की तरफ लाइट जलाई तो वहां देखें 7 से 8 की संख्या में चोर दीवाल तोड़ रहे थे। इसके बाद अपने आप को घिरता देख चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दिया। फायरिंग के बाद भी ग्रामीण हिम्मत नहीं हारे। सभी चोर तीन बाइक से इटौरी गांव की तरफ भागने लगे। इस दौरान लाठी डण्डे के दम पर ग्रामीणों ने एक पल्सर बाइक समेत चार चोरों को पकड़ लिया और जमकर दैहिक समीक्षा कर दी जबकि अन्य चोर बाइक समेत फरार होने में कामयाब हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से चार चोरों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई जिसके बाद महेंद्र बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। अन्य चोरों की तालाश में भी जुट गई। पकड़े गए चोरों ने अन्य चोरी के मामलों की भी जानकारी दी, इसमें कई चोर शाहजहांपुर के हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि विधिक कार्रवाई को किया जा रहा है