जौनपुर। भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में लगे सिपाही रत्नेश प्रजापति की असलहे की सफाई करते हुए चली गोली से संदिग्ध अवस्था में गंभीर रूप से घायल होने के बाद। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक बरषठी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव स्थित फार्म हॉउस पर रविवार सुबह अपनी कार्बाइन की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में अचानक कार्बाइन से निकली गोली ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। तुरंत घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि संदिग्ध अवस्था में चली गोली से हुई रत्नेश की मौत की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। मृतक रत्नेश प्रजापति मऊ जनपद के निवासी बताए जाते हैं।