मोबाइल फोन पर पुलिस का भय दिखाकर 31 हजार रुपए की हुई ठगी

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र के एक युवक को साइबर क्राइम करने वाले ठग ने मोबाइल फोन पर पुलिस का भय दिखाते हुए इकतीस हजार रुपये शिकार बना कर ठग लिया। मामला प्रकाश में आया है। 
ठगी के शिकार हुए युवक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक मदनलाल गौतम निवासी लवायन के मोबाइल पर फोन आया कि तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हो इसलिए पुलिस आपकी तलाश कर रही है रेप जैसे मुकदमे में फसाने के साथ जल्द ही  गिरफ्तार करेगी युवक के इतना सुनते ही पांव तले जैसे जमीन आगे धमकी और डराते हुए जबरन रुपये मांगने लगा और कहा यदि रुपये नहीं दोगे तो तुम्हें देशद्रोह के भी मुकदमे में फसा देंगे,पुलिस तुम्हें पकड़ कर जबरन जेल में डाल देगी और पांच साल की सजा भी होगी। इस बात से मदन भयभीत हो गया और अपने सम्मान को बचाने के लिए दूसरे परिचित व्यक्ति से कर्जा लेकर ठाग द्वारा भेजे गये स्कैनर कोड पर 31000 हजार रुपये भेज दिया। अब पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।